में ही बिहार का दूसरा एम्स बनेगा : नीतीश
कई फर्जी कागजात बरामद
पाटलिपुत्रा पुलिस दोनों को थाने लेकर आयी. पूछताछ में कई मामले सामने आये. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर कई फर्जी कागजात बरामद किये. आरोपी के पास से सीएम हाउस, डीजीपी और आईजीआईएमएस की मुहर बरामद हुई. इसके अलावा दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के नाम का एक मुहर लगा कागज और डिप्टी सीएम के नाम का विधानसभा सदस्य का लिखा एक लेटर पैड भी बरामद किया. साथ ही मजिस्ट्रेट का मुहर लगा फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया. पुलिस आरोपी के बैंक खाते की जांच करने में जुटी है. बताया जाता है कि आरोपी रॉ और एनआईए का अधिकारी बनकर भी ठगी करता था. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहारकैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG [wpse_comments_template]