Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत पटना स्थित जदयू कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक दिशा तय की गई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में यह तय हुआ कि प्रवक्ताओं की भूमिका को केवल बयानबाज़ी तक सीमित नहीं, बल्कि एक राजनीतिक योद्धा के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं 6 और 7 मई को बोधगया में जदयू के राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रवक्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसमें जदयू के राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रवक्ताओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रचार की तकनीक के बारे में बताए जाएगा. जातीय गणना के पक्ष में वैज्ञानिक और सामाजिक तर्क की जानकारी दी जाएगी. वक्फ नीति को लेकर पार्टी का स्टैंड क्लियर किया जाएगा. प्रवक्ताओं को नीतीश कुमार के दो दशक के विकास कार्यों को संप्रेषित करने की रणनीति को समझाया जाएगा. मीडिया प्रबंधन, साक्षात्कार तकनीक व जनसंचार कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रवक्ताओं को आत्मविश्वासी और रणनीतिक वक्ता बनाना है. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,
उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी