पटना : गंगा नदी में नहाने गये तीन दोस्तों की डूबने से मौत

Patna :  पटना के के कलेक्ट्रेट घाट पर शुक्रवार शाम  दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबकर मौत हो गयी. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही तीनों गहरे पानी में समा गये. मृतकों की पहचान गंगा कॉलोनी निवासी सोनू राज (19), मंदिरी निवासी विनीत कुमार (20) और बुद्धा कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार (19) के रूप में हुई है. घटना के बाद तीनों युवकों के परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर बैठकर बातें कर रहे थे. बातचीत के दौरान ही तीनों नदी में नहाने के लिए कूद गये. नहाते वक्त विनीत अचानक डूबने लगा. सोनू और आदित्य ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों दोस्त गहरे पानी में डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. आनन फानन में तीनों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.