alt="" width="1280" height="657" />
प्रशासन हर सहयोग के लिए तैयार - उपायुक्त
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाज वहीं है, जहां प्रशासन पीछे चलता है और समाज आगे. मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनायें. प्रशासन के लिए सभी व्यक्ति समान है. माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा.परीक्षार्थियों का सहयोग करें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 10 अप्रैल को यूपीएससी की परीक्षा है, जो कि तीन पालियों में होगी. दूसरे शहरों से आनेवाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखें. त्यौहार के दौरान परीक्षार्थियों का ऐसा सहयोग करें कि वो रांची की तारीफ करें.पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी - एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक एसके झा ने कहा कि इंसानियत सबसे ऊपर हैं. हमें मानवता की मिसाल पेश करनी है. शांति व्यवस्था बहाल करना हमारा ऑब्जेक्टिव है और इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है. त्यौहार के मद्देनजर पूरे जिले में तैयारी कर ली गई है. पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि अफवाहों से दूर रहें. सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह की अफवाह न फैले, इसके लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल बनायी गयी है. अफवाह फैलानेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी मिलजुल कर रामनवमी मनाने की बात कहीं.ये थे उपस्थित
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, विभिन्न शांति समिति एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - सरकार">https://lagatar.in/government-approval-cbi-action-on-meghalaya-governor-satya-pal-malik-soon/">सरकारकी मंजूरी, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर CBI कार्रवाई जल्द [wpse_comments_template]