अब तक स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिला कोई सहयोग
हिंदपीढ़ी वार्ड संख्या 22 के पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि यहां के लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से कम और चिकनगुनिया से ज्यादा डर लगता है. बीते सालों के मंजर को याद करते हुए असलम कहते हैं कि इस पूरे इलाके में चिकनगुनिया-डेंगू ने पांव पसार दिया था. इसे भी पढ़ें-गांवों">https://lagatar.in/information-about-modern-technology-in-the-seminar-organized-on-sustainable-road-construction-in-villages/144140/">गांवोंमें टिकाऊ सड़क निर्माण पर आयोजित सेमिनार में आधुनिक तकनीक की दी गयी जानकारी मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी. उस वक्त स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मेडिकल चेकअप कैम्प लगा कर दवा का वितरण किया था, लेकिन इस साल स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली है. उन्होंने कहा कि अब तक अमन युथ सोसाइटी और नगर निगम ने इलाके की साफ-सफाई की है. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक न तो मेडिकल कैम्प लगाया गया है और ना ही है दवा का वितरण हुआ है. असलम कहते हैं कि जल्द ही इस विषय को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार करेंगे ताकि विभाग की नींद खुल सके.
फाइलेरिया कार्यक्रम में व्यस्त है टीम, जल्द होगी जांच
रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि अभी फाइलेरिया का कार्यक्रम चल रहा है. जिस कारण जांच टीम थोड़ी व्यस्त है. जल्द ही टीम को शहर के विभिन्न मोहल्लों में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम सर्वेक्षण के दौरान जहां भी मच्छर के लारवा को देखती है रसायन देकर नष्ट कर देती है. सिविल सर्जन ने कहा कि चिकनगुनिया और डेंगू की समस्या शहरों में अधिक होती है क्योंकि यहां जलजमाव की समस्या है.एडिस मच्छर के काटने से फैलता है डेंगू
डेंगू बुखार डेंगू नाम के वायरस की वजह से होता है, जो एडिस (Aedes mosquito) नाम के मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. एडिस नाम का ये मच्छर इंसान पर दिन के वक्त हमला करता है. इसके बचाव के लिए पूरे बाजू को ढंकने वाला कपड़ा पहनने की जरूरत है. साथ ही साफ पानी के जमाव को भी रोकना जरूरी है. इसे भी पढ़ें-तिलैया">https://lagatar.in/married-man-was-openly-fighting-love-with-married-neighbor-in-tilaiya-dam-people-handed-over-to-police/144168/">तिलैयाडैम में शादीशुदा पड़ोसन से खुल्लमखुल्ला इश्क लड़ा रहा था विवाहित पुरुष, लोगों ने किया पुलिस के हवाले [wpse_comments_template]