बाजारटांड स्थित दुकानों के किराया विवाद का स्थायी समाधान जरूरी: चैंबर

Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह को पत्राचार किया. चैंबर ने पत्राचार के माध्यम से बाजारटांड स्थित दुकानों के किराया से जुड़े विवाद के स्थायी समाधान करने के संबंध में कहा. किराया समाधान योजना प्रस्तावित करने के लिए वर्षों से बनी इस समस्या के समाधान के लिये चैंबर भवन में बैठक की. जिसमें कहा गया कि अपर बाजार स्थित बाजारटांड में आवंटित दुकानों में अतिरिक्त संरचना निर्माण के कारण किराया, ब्याज व उस पर फाइन की दर जुड़ते-जुड़ते बहुत अधिक हो गई है. जिस कारण यह मामला जटिल हो चुका है. लाइसेंसधारी के निधनोपरांत या परिवार के सदस्य के अलग होने की स्थिति में दुकान के नाम हस्तांतरण के साथ ही दुकानदारों की अन्य कठिनाइयां भी हैं, जिसकी विभागीय समीक्षा जरुरी है.

अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से व्यापारी परेशान

चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा ने कहा कि तत्कालीन समय में नगर निगम द्वारा आय में वृद्धि के उद्देश्य से दुकानदारों को केवल भूमि का आवंटन किया गया था. जिसमें व्यापारियों ने स्वयं के खर्च से संरचना निर्माण किया. निगम द्वारा इस संबंध में निर्गत आदेश के आलोक में दुकानदार निर्माण के अनुरूप निगम को टैक्स का भुगतान भी करते हैं. वर्षों से बनी हुई इस समस्या के समाधान के लिये हमें नियमित रूप से ऐसे व्यापारियों के सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. फेडरेशन के निरंतर प्रयासों के बावजूद रांची नगर निगम द्वारा इस मामले में अब तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है जिससे व्यापारी मानसिक तनाव में हैं.

निगम दुकानों को रेगुलराइज करने की करे पहलः परेश

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि वर्षों से चली आ रही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये नगर निगम द्वारा किराया समाधान के रूप में लोकप्रिय योजना लाकर दुकानों को रेगुलराइज करने की पहल की जानी चाहिए. निगम के इस प्रयास से बाजारटांड स्थित दुकानदारों की वर्षों से बनी हुई समस्या का समाधान संभव होने के साथ ही रांची नगर निगम को भी राजस्व मद में करोडों रुपये की प्राप्ति होगी जिसका उपयोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में किया जा सकेगा. मौके पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, प्रवक्ता सुनिल सरावगी, शैलेष अग्रवाल, रांची नगर निगम किरायेदार संघ के उपाध्यक्ष शंकर झा व सदस्य अरूण जोशी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल