18 दिन में पेट्रोल 4.17 रुपये हुआ महंगा, डीजल के दाम में 4.60 की वृद्धि

LagatarDesk : कोरोना के साथ-साथ आम आदमी महंगाई  की मार से भी जुझ रहा है. मई महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. इसके साथ ही खाद्य तेल के दामों में भी वृद्धि हो रही है. देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. मई महीने में कुल 18 दिन सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये हैं. मई महीने में पेट्रोल के दाम बढ़ने से यह 4.17 रुपये महंगा हो गया है. वहीं डीजल के दाम भी 4.60 रुपये बढ़ गये हैं.

दो दिनों में 56 पैसा महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

पिछले दो दिनों की बात करें तो दो दिन में पेट्रोल-डीजल 56 पैसा महंगा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जून को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 27 पैसे का इजाफा हुआ है. जबकि डीजल आज 23 पैसा महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 94.49 रुपये बिक रहा है. जबकि डीजल 85.38 रुपये मिल रहा है.

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 94.49 85.38
मुंबई 100.72 92.69
चेन्नई 95.99 90.12
कोलकाता 94.50 88.23
भोपाल 102.61 93.89
रांची91.04 90.15
बेंगलुरु 97.64 90.51
पटना 96.64  90.66
चंडीगढ़ 90.89 85.04
लखनऊ 91.83 85.77

देश के इन शहरों में पेट्रोल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
जयपुर101.0294.19
श्रीगंगानगर (राजस्थान)105.5298.32
रीवा (मध्य प्रदेश)104.8295.95
अनूपनगर (मध्य प्रदेश)105.1896.28

हर दिन सुबह 6 बजे नये दाम होते हैं लागू

सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करते हैं. सुबह 6 बजे से ही नयी दरें लागू होती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम दोगुना हो जाता है.

एसएमएल के जरिये पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC पेट्रोल डीज़ल के नये रेट जारी करती है. आप मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा.

[wpse_comments_template]