पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया. आतंकियों की करतूत को देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश करार दिया. हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. श्री मोदी ने कहा, हम सब ने पिछले दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखे. कहा कि मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. भारत ने पाकिस्तान और POK में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था. पीएम ने कहा. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था. बता दें कि पीएम मोदी का अचानक संबोधन पूर्व में भी कई बार देशवासियों को चौंकाता रहा है. नोटबंदी हो. या कोरोना से जुड़ी बड़ी घोषणाएं, पीएम मोदी के रात 8 बजे के संबोधन अक्सर देशवासिटों को चौंकाते हैं. नोटबंदी, लॉकडाउन, अनुच्छेद 370 या सैन्य अभियानों से जुड़े मुद्दे पर वे बोलते रहे हैं. नोटबंदी, लॉकडाउन, अनुच्छेद 370 या सैन्य अभियानों से जुड़े मुद्दे पर वे बोलते रहे हैं. भारतीयों को आज के संबोधन को लेकर उत्सुकता है कि इस बार पीएम मोदी राष्ट्र के नाम क्या संदेश देंगे. सीमा पार से गोली चलती है, तो भारत उसका जवाब गोला दागकर दे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सशस्त्र बलों को निर्देश दिया था कि पाकिस्तानी सेना की किसी भी कार्रवाई पर बड़ा और मजबूत जवाब दें. पीटीआई के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों से कहा कि अगर सीमा पार से गोली चलती है, तो भारत उसका जवाब गोला दागकर दे.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/gzjEBjvwOC">pic.twitter.com/gzjEBjvwOC
| #OperationSindoor">https://twitter.com/hashtag/OperationSindoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OperationSindoor
| In his address to the nation, PM Modi says, "We all have seen the capability and patience of the country in the last few days. I salute the armed forces, the military, the intelligence agency and the scientists...." pic.twitter.com/gzjEBjvwOC
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921936743596507647?ref_src=twsrc%5Etfw">May
12, 2025
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया
NewDelhi : भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा. उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया. https://www.youtube.com/live/nBTZDH11SOY