इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/monsoon-expected-to-be-normal-in-the-country-this-year-imd-and-skymet-gave-good-news/">देशभारत के इतिहास की महानता से, भारत के समृद्धि काल से हम सभी परिचित रहे हैं।
हमें इसका हमेशा बहुत गर्व भी रहा है। भारत की विरासत से और भारत के वर्तमान से, विश्व सही रूप में परिचित हो, ये भी उतना ही आवश्यक है: PM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April">https://twitter.com/PMOIndia/status/1514515407347990528?ref_src=twsrc%5Etfw">April
14, 2022
में इस साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार, IMD और स्काईमेट ने दी खुशखबरी
लोग पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान से रूबरू होंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार दोपहर तीन मूर्ति मार्ग पर प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही. पीएम ने कहा कि यहां आने वाले लोग देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान से रूबरू होंगे, उनकी पृष्ठभूमि, उनके संघर्ष—सृजन को जानेंगे. पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री संग्रहालय का लोगो कुछ इस तरह का है कि उसमें कोटि कोटि भारतीयों के हाथ चक्र को थामे हुए हैं. कहा कि यह चक्र 24 घंटे निरंतरता का प्रतीक है. समृद्धि के संकल्प के लिए परिश्रम का प्रतीक है. यही वह वह प्रण, चेतना और ताकत है, जो आने वाले सालों में भारत के विकास को परिभाषित करने वाली है. पीएम ने कहा कि ये संग्रहालय, आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान का, विचार का, अनुभवों का एक द्वार खोलने का काम करेगा. यहां आकर उन्हें जो जानकारी मिलेगी, जिन तथ्यों से वो परिचित होंगे, वो उन्हें भविष्य के निर्णय लेने में मदद करेगी. इसे भी पढ़ें : 18">https://lagatar.in/in-18-days-5-cases-were-handed-over-to-cbi-mamta-held-a-high-level-meeting-attacked-bjp/">18दिन में 5 केस CBI के हवाले, ममता ने की हाईलेवल मीटिंग, भाजपा पर हमलावर हुई
संग्रहालय सभी सरकारों की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है. मैंने लाल किले से भी ये बात कई बार दोहराई है. आज यह संग्रहालय भी प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब बन गया है. देश के हर प्रधानमंत्री ने संविधान सम्मत लोकतंत्र के लक्ष्यों की पूर्ति में भरसक योगदान दिया है. उन्हें स्मरण करना स्वतंत्र भारत की यात्रा को जानना हैअपने प्रयासों से लोकतंत्र को मजबूत करते रहें
पीएम मोदी ने भारतीय लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा, हर युग में, हर पीढ़ी में, लोकतंत्र को और आधुनिक बनाने, सशक्त करने का निरंतर प्रयास हुआ है. एक दो अपवाद छोड़ दें तो हमारे यहां लोकतंत्र को लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत करने की गौरवशाली परंपरा रही है. इसलिए हमारा भी ये दायित्व है कि अपने प्रयासों से लोकतंत्र को मजबूत करते रहें. हम तो उस सभ्यता से हैं जिसमें कहा जाता है आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः - यानि हर तरफ से नेक विचार हमारे पास आएं! हमारा लोकतंत्र हमें प्रेरणा देता है, नवीनता को स्वीकारने की, नए विचारों को स्वीकारने की. इसे भी पढ़ें : मानवाधिकार">https://lagatar.in/external-affairs-minister-jaishankar-replied-in-own-language-to-america-who-is-distributing-knowledge-to-india-on-human-rights-violations/">मानवाधिकारउल्लंघन पर भारत को ज्ञान बांट रहे अमेरिका को विदेश मंत्री जयशंकर ने उसी की भाषा में दिया जवाब