पीएम मोदी आप पर बरसे, जिसने भी दिल्ली को लूटा है, उसे लौटाना पड़ेगा, कांग्रेस अर्बन नक्सल की राजनीति कर रही...

NewDelhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विस चुनाव  में हुई प्रचंड जीत पर आज शनिवार को कहा कि दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और राहत है. जीत का उत्साह और राहत दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है. मैं सिर झुकाकर दिल्ली के लोगों को मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,  आज देश में तुष्टिकरण नहीं, भाजपा की संतुष्टिकरण की नीति को चुना जा रहा है.

अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को जीत मिली है

आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को जीत मिली है. हर वर्ग ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है.  पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने अपना संबोधन यमुना मैया की जय के साथ किया. भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने कहा, मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं. दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटायेंगे.

2014 के बाद कांग्रेस ने हिंदू बनने की कोशिश की

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमलावर हुए. कहा कि 2014 के बाद 5-7 साल तक कांग्रेस ने हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना, माला पहनना शुरू किया. उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले लेंगे. लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है.

कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रही है

पीएम ने कहा कि दिल्ली में इंडी गठबंधन के दलों ने ही एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने की कोशिश की. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था, आपने देखा कि क्या हाल हुआ. वो कांग्रेस को रोकने में तो सफल रहे लेकिन आप-दा बचाने में सफल नहीं हो पाये. आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रही है. देश में अराजकता लाने की भाषा बोलती है, दिल्ली में आप-दा भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी.

दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब आप-दा वाले शीशमहल बना रहे थे

दिल्ली की आप-दा वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरों तले कुचला. हरियाणा के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनायेंगे. यमुना की सफाई कर दिखाएंगे, मां यमुना की सफाई के लिए पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. ये आप-दा वाले ये कहकर राजनीति में आये थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब आप-दा वाले शीशमहल बना रहे थे. पीएम ने कहा, भ्रष्टाचार के हर पहलू की जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा.

राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं  

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है. दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता ही है. जो लोग दिल्ली के मालिक होने की सोचते थे, उन्हें सच्चाई से सामना हुआ है. दिल्ली के जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट राजनीति का युग खत्म कर दिया है.

 नड्डा ने  दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया. कहा कि दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैं. साथ ही दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. इसके चलते हमने इतिहास रच दिया है, साथ ही कहा कि जनता ने पहले लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. इसके बाद विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया बता दें कि दिल्ली विस चुनाव में भाजपा की टैली 48 पर पहुंच गयी है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 पर है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता-कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.  जब प्रधानमंत्री मोदी भाजपा हेडक्वार्टर पहुंचे, मोदी मोदी के नारों से परिसर गूंज उठा.  उनसे पहसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे.