पीएम मोदी फ्रांस रवाना, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर आज शाम, 12 फरवरी को अमेरिका जायेंगे

 NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को फ्रांस रवाना हो गये हैं. श्री मोदी पेरिस में AI समिट में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि फ्रांस दौरे के बाद पीएम अमेरिका जायेंगे. पीएम मोदी 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस क्रम में वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज 10 फरवरी की शाम राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. खबर है कि इस डिनर में बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. पीएम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता होगी

प्रधानमंत्री मोदी पेरिस यात्रा पूरी कर सीधे अमेरिका जायेंगे. वह 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी पीएम मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरे ऐसे समय में हो रहा है, जब ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया है और भारत में विपक्ष उन पर हमलावर है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3