पीएम मोदी ने की सांसद खेल महोत्सव, टॉय बैंक और बुक बैंक की तारीफ

Ranchi: सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने उन्हें हाल की अपनी गतिविधियों से अवगत कराया. उन्हें पीएम को रांची में आयोजित हुए सांसद खेल महोत्सव, टॉय बैंक और बुक बैंक के बारे में बताया, जिसकी पीएम ने तारीफ की. सांसद ने पीएम को बताया कि खेल महोत्सव में 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की. वहीं अभी तक बुक बैंक से 3 लाख 20 हजार से अधिक पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच वितरित की जा चुकी हैं. पीएम से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि उन्हें अपनी गतिविधियों को प्रधानमंत्री के सामने रखने का सौभाग्य मिला. समाज हित में उनकी सामाजिक गतिविधियां ऐसे ही आगे भी जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/angered-by-the-attack-on-rahul-congress-retaliates-proposes-breach-of-privilege-against-pm-modi/">राहुल

पर हमले से खफा कांग्रेस का पलटवार, पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा
[wpse_comments_template]