Lagatar Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे, यहां उन्होंने वायु सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों ने बातचीत की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए कहा कि देश को आप पर गर्व है. इस मौके पर उन्होंने जवानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. https://twitter.com/AHindinews/status/1922181277387485369
प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस दौरे की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आज सुबह मैं एयर फोर्स स्टेशन (AFS) आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक इन वीरों के साथ समय बिताना एक बेहद खास अनुभव रहा. भारत अपने सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा, जो राष्ट्र की सेवा में निरंतर समर्पित हैं. https://twitter.com/narendramodi/status/1922184749277208713
पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हालिया संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाने का दावा किया था. ऐसे में प्रधानमंत्री का यहां जाना, एक स्पष्ट संदेश है कि भारत किसी भी खतरे से डरने वाला नहीं है और हर मोर्चे पर तैयार खड़ा है. गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार 12 मई को, पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने सेना के शौर्य की खुलकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है.