पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की, आज रात ट्रंप से मिलेंगे

भारत के अवैध प्रवासियों को हथकड़ियां लगा कर भारत डिपोर्ट किया. दुनिया की नजरें अब पीएम मोदी पर टिकी हैं, कि वे किस तरह ट्रंप से डील करते हैं. NewDelhi/Washington : पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर अमेरिका पहुंच गये हैं. पीएम मोदी के वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी. पीएम ने लिखा, वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. भारत-यूएसए की दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं. पीएम मोदी आज 13 फरवरी की रात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने 10-12 फरवरी को फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी की. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की.

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही कई देशों पर सख्त रवैया अपनाया है

खबर है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आयोजित बैठक में व्यापार संतुलन, रक्षा सहयोग, आतंकवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध, H1B वीजा, भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, चीन की बढ़ती आक्रामकता और अंतरराष्ट्रीय अपराध जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है.. सर्वविदित है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही कई देशों पर सख्त रवैया अपनाया है. गाजा संकट पर हमास को अल्टीमेटम दे चुके हैं. गाजावासियों को मिस्र और जॉर्डन में बसने का सुझाव दिया है. भारत के अवैध प्रवासियों को हथकड़ियां लगा कर भारत डिपोर्ट किया. दुनिया की नजरें अब पीएम मोदी पर टिकी हैं, कि वे किस तरह ट्रंप से डील करते हैं. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरह ट्रंप के करीबी दोस्त माने जाते हैं. .हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3