style="color: #7b7b7b; font-style: italic;"> | During a public rally in Delhi, PM Modi says, ": In `aapda` walon ki lutiya Yamuna mein hi doobegi..."
"People of `aapda` say that people of Haryana mix poison in water sent to Delhi. This is not just an insult to Haryana but to all Indians. Ours is a country where… pic.twitter.com/kJoQCAuEi2">https://t.co/kJoQCAuEi2">pic.twitter.com/kJoQCAuEi2
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1884519831208411578?ref_src=twsrc%5Etfw">January
29, 2025
हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे न्यायाधीश भी पीते हैं
हरियाणा-दिल्ली के लोग अलग-अलग हैं क्या? पूछा कि क्या हरियाणा वालों के परिवार बाल-बच्चे दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं? पीएम ने कहा कि हरियाणा से भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है. पिछले 11 साल से आपका प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है. हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सभी पीते हैं. क्या जजों को मारने के लिए जहर मिलाया जायेगा. क्या देश के न्यायाधीशों को मारने का षडयंत्र चल रहा है? पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली कह रही है कि अब आप-दा के झूठे वादे चलने वाले नहीं है. दिल्ली की जनता को भाजपा की डबल इंजन की सरकार चाहिए. दिल्ली वासी ऐसी सरकार चाहते है, जो गरीबों के लिए घर बनवाये, हर घर पानी पहुंचाये.हमारे पूर्वांचली साथी हर साल गंदगी में छठी मईया की पूजा करने को विवश हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि आप दा वाले दिल्लीवालों को पानी के लिए तरसाना चाहते हैं. हमारे पूर्वांचली साथी हर साल गंदगी में छठी मईया की पूजा करने को विवश हैं इनका पाप कभी माफ नहीं हो सकता है. कहा कि पांच फरवरी को आप-दा जाने वाली है और भाजपा आने वाली है पीएम ने दिल्ली वासियों से अपील की कि आप मुझे एक मौका दें. मैं अपने परिवार की तरह आपका ख्याल रखूंगा.महाकुंभ हादसे पर शोक जताते हुए कहा, मैं इस घटना से व्यथित हूं
उन्होंने महाकुंभ के हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि मैं इस घटना से व्यथित हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. कुछ पुण्यात्माओं को खोना दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है. मैं इस मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार के संपर्क में हूं. इस घटना की वजह से स्नान की प्रक्रिया को कुछ घंटों के लिए रोका गया लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो गया है Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3