पीएम मोदी ने ओडिशा में कहा, कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पायेगी...एनडीए लोकसभा में 400 के पार जायेगा...

 Bhubaneswar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को ओडिशा में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पायेगी. चुनाव के बाद कांग्रेस को विपक्षी पार्टी का दर्जा भी नहीं मिलेगा. पीएम मोदी कंधमाल लोकसभा सीट के फुलबनी में आयोजित रैली में बोल रहे थे.  कहा कि भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए लोकसभा में 400 के पार जायेगा. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ओडिशा को पहली बार डबल इंजन सरकार मिलेगी

उन्होंने ओडिशा के लोगों से कहा कि इस बार राज्य में भाजपा सरकार का मुख्यमंत्री बनेगा, जो उड़िया भाषा, संस्कृति को समझता हो. ओडिशा को पहली बार डबल इंजन सरकार मिलेगी. अपने भाषण के क्रम में पीएम ने कहा कि आज ही के दिन 26 साल पहले वाजपेयी सरकार ने पोकरण(परमाणु)परीक्षण किया था. जिससे दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र कर कहा कि भाजपा ने लोगों का 500 साल का इंतजार खत्म कराया.

वो कहते हैं कि पाकिस्तान की इज्जत करो, क्योंकि उसके पास एटम बम है

पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर का नाम लिये बिना उनके पाकिस्तान वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोला. कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है.. है. वो कहते हैं कि पाकिस्तान की इज्जत करो, क्योंकि उसके पास एटम बम है. पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने न जानें कितने आतंकी हमले झेले हैं.आतंकियों को सबक सिखाना तो दूर ये(कांग्रेस) लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे.

मुंबई हमले के बाद कांग्रेस की हिम्मत नहीं पड़ी कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें

कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें. कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जायेगा. जान लें कि मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं. हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं.     [wpse_comments_template]