जमुई रैली में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस-राजद ने पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल की Patna :   पीएम मोदी ने आज जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में आयोजित  रैली में हुंकार भरी. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर उसके शासन के दौरान देश की ‘प्रतिष्ठा को धूमिल’ करने का आरोप लगाया. साथ ही मोदी ने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब ‘‘गेहूं के लिए संघर्ष कर रहे छोटे देशों के आतंकवादी जब चाहते थे तब हमला कर देते थे. कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. मोदी ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है.

लोकसभा चुनाव  विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का है चुनाव

प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर ‘‘अयोध्या में राम मंदिर का अपमान करने’’ और ‘‘देश के राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) के चुनाव का विरोध करने’’ का भी आरोप लगाया. वहीं रैली में उमड़ी भारी भीड़ देखकर मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार के लोगों ने राज्य की सभी 40 सीट पर राजग को जीत दिलाने और 400 से अधिक सीट का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था. दूसरी तरफ भाजपा और एनडीए है, जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण करना. पीएम ने कहा कि हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है.

नीतीश और चिराग पासवान के तारीफों के पुल बांधे

मोदी ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले भूमि’ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी नीतीश बाबू भी रेल मंत्री थे. उनका कितना बेदाग रिकॉर्ड था. चिराग पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटा भाई पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आजादी के बाद 5-6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया. [wpse_comments_template]