ऑक्सीजन सप्लाई पर पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला, हाईलेवल बैठक कर अधिकारियों को दिया दिशा- निर्देश

NewDelhi : देश में कोरोना संकट से त्राहिमाम मचा हुआ है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. बता दें कि कई अस्पतालों में मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो चुकी है. यह सिलसिला जारी है.  इन हालातों के बीच आज खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर  अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की.

ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी लायी जाये

बैठक में पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की.  अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी लायी जाये.   बैठक में अधिकारियों ने पीएम को पिछले कुछ हफ्तों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. खबर है कि  पीएम मोदी ने कई पहलुओं पर तेजी से काम करने की आवश्यकता के बारे में बात की. उन्होंने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, सप्लाई की गति बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऑक्सीजन देने के लिए नये तरीकों का उपयोग करने पर जोर दिया. 

ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है. 

बैठक में पीएम को बताया गया कि ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ तालमेल बिठाया जा रहा है. पीएम को जानकारी दी गयी कि कैसे राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार बढ़ रही है.  बता दें कि भारत सरकार ने 21 अप्रैल से राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन  6,822 मीट्रिक टन प्रतिदिन आवंटित किया है.पीएम को यह भी बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है. 

इस बीच पीएम मोदी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो. स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर सप्लाई जल्द से जल्द कराई जाये.  पीएम ने राज्यों को ऑक्सीजन का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.  इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य ऑक्सीजन की जमाखोरी को कड़ाई से रोकें.