NewDelhi : पीएम मोदी द्वारा आज शाम पांच बजे देश को संबोधित किये जाने की खबर आयी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हालांकि पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/pm-modis-photo-removed-from-the-poster-of-up-bjp-twitter/83605/">यूपी
बीजेपी ट्वीटर के पोस्टर से पीएम मोदी की फोटो हटी!
कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि पीएम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/modi-in-the-courtroom-of-rahul-gandhi-said-the-waves-of-tax-collection-epidemic-are-coming-continuously/83714/">राहुल
गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास
मोदी ने कई मौकों पर राष्ट्र को संबोधित किया है
जान लें कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार कई मौकों पर राष्ट्र को संबोधित किया है. शुरुआत में लॉकडाउन के ऐलान करने पीएम देश के सामने आये. कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने के मामले में भी देश को संबोधित किया. आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान हो या फिर वैक्सीनेशन की शुरुआत हो. पीएम मोदी द्वारा समय-समय पर देश को संबोधित किया गया है.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने लगातार कई सेक्टर्स के साथ बैठक की थी और आने वाले वक्त में क्या नीति होनी चाहिए इस पर मंथन किया. ऐसे समय में जबकि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य सरकारों और विपक्ष ने सवाल खड़े किये हैं. उसपर पीएम मोदी की ओर से बोलने की उम्मीद की जा रही है.
[wpse_comments_template]