राष्ट्रपति व पीएम ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, समृद्धि, शांति व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

NewDelhi :  नया साल यानी साल 2024 का आगाज हो गया है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यह वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि लाये इसकी कामना की. पीएम ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि सभी को 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाये. वहीं द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाये. आइये हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नयी प्रतिबद्धता के साथ नये साल का स्वागत करें.

मन की बात में देशवासियों से की थी अपील

बता दें कि नव वर्ष के एक दिन पहले यानी रविवार को पीएम मोदी ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की थी. मन की बात में उन्होंने कहा था कि आज देश का कोना-कोना विकसित भारत तथा आत्मनिर्भरता की भावना के कारण आत्मविश्वास से सराबोर है. उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि इस भावना को 2024 में भी बनाये रखें. [wpse_comments_template]