<
/p> इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/uproar-over-hyderabad-university-bbc-documentary-sfi-and-abvp-students-clash/">हैदराबादPrime Minister Narendra Modi will interact with students, teachers and parents in the yearly `Pariksha Par Charcha` program today
(file photo) pic.twitter.com/9B45HUzwWp">https://t.co/9B45HUzwWp">pic.twitter.com/9B45HUzwWp
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1618795287132393479?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2023
यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, SFI और ABVP के छात्र भिड़े
पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा आज, बोर्ड परीक्षा का डर दूर करेंगे, 38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करेंगे. खबर है किकार्यक्रम में 200 छात्र और शिक्षक शामिल होंगे. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विनर्स और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक शामिल होने वाले हैं. कहा गया है कि देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभाक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा देख सकते हैं.