पीएम मोदी का रोड शो :  शहर में कल दो बजे से रात आठ बजे तक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक

 Ranchi :  पीएम मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी रांची में कल(10 नवंबर) दोपहर दो बजे से रात के आठ बजे तक मालवाहक वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी. रांची ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि कल शाम 4:30 बजे से  सात बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक और पंडरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करें. शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बुटी मोड रिंग रोड़, बोडेया रिंग रोड़, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड़ का प्रयोग कर सकते है.

 शहर से बाहर जाने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग

रांची शहर से बाहर जाने के कांके रिंग रोड़, बोड़ेया रिंग रोड़, बुटी मोड़ रिंग रोड़, रामुपर रिंग रोड भाया मेन रोड़, रांची, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड और पुरानी हाईकोर्ट से घाघरा रोड से जा सकते हैं. शाम 04:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड़ होते हुए हेथु वस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे. आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को कम समय के लिए डायवर्ट और रोका जा सकता है.