पीएम विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल : बाबूलाल

Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के करोड़ों शिल्पकारों, हुनरमंदों को पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सम्मानित करते हुए अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल की है. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में ये ग्रामीण हुनरमंद , शिल्पी भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे. उन्होंने झारखंड के शिल्पकार, विश्वकर्माओं से इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक कला, हुनर, कौशल प्राचीन काल से विकसित रही है. भारत के अनेकों उत्पादों की दुनिया दीवानी रही है, जो गांव के छोटे- छोटे कारीगरों, शिल्पकारों द्वारा निर्मित होते रहे हैं. गुलामी के कालखंड में भारत की पारंपरिक कलाओं को नष्ट करने की कोशिश की गई. लेकिन इनकी जड़ें काफी गहरी हैं, जिसे लाख कोशिश के बाद भी समाप्त नहीं किया जा सका. ये शिल्पी भारत की अर्थव्यवस्था के आधार स्तंभ रहे हैं.

पारंपरिक शिल्पकार रोजगार प्रदाता बनेंगे : कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने मोदी के नेतृत्व में भारत का सर्वव्यापी सर्व समावेशी विकास हो रहा है. देश का कोई भी समाज विकास की मुख्यधारा में जुड़ने से वंचित न रहे, इस दिशा में सार्थक पहल अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से चल रही है. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना केवल पारंपरिक शिल्पकारों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत ही नहीं करेगा बल्कि ये शिल्पकार रोजगार प्रदाता बनेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के गांव -गांव इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की अनेक संभावनाएं हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर उनके व्यक्तिगत जीवन पर गत दिवस एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी ने नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की बधाई दी. राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू सहित कई उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporations-cleanliness-fortnight-special-campaign-being-run-in-the-city/">रांची

नगर निगम का स्वच्छता पखवाड़ा, शहर में चलाया जा रहा विशेष अभियान
[wpse_comments_template]