PMAY-U 2.0 : रांची में ऑनलाइन आवेदन शुरू, पात्र लाभार्थी उठाएं लाभ

Ranchi :  गरीब और बेघर परिवारों के लिए राहत की खबर है. रांची नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है, जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है. ऐसे करें आवेदन  आवेदक http://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx">http://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx">http://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx

लिंक के माध्यम से या दिये गये QR कोड को स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं. दस्तावेज सत्यापन के लिए इच्छुक लोग रांची नगर निगम कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-3-41.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
कौन कर सकता है आवेदन : आवेदनकर्ता, उसका जीवनसाथी (पति/पत्नी) और अविवाहित बच्चे ही योजना में शामिल किये जायेंगे. परिवार के किसी भी सदस्य के नाम देश में पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पिछले 20 वर्षों में केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना का लाभ न लिया हो. वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए. 
 
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज : आवेदक और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आय प्रमाण पत्र भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र (यदि उपलब्ध हो) आवेदक व परिवार का संयुक्त रंगीन फोटो आधार से लिंक मोबाइल नंबर
 
महत्वपूर्ण निर्देश आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे. सभी दस्तावेज सत्य और अद्यतन (updated) होने चाहिए. दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है. किसी भी झूठी जानकारी के आधार पर आवेदन रद्द किया जा सकता है.