नहीं बचेंगे दोषी
नीतीश कुमार ने कहा है कि शराबबंदी में बाधा डालने वाले दोषी बच नहीं सकेंगे. चाहे वह धंधेबाज हो या फिर अफसर या कर्मचारी. हमने मुख्य सचिव और डीजीपी को एक-एक बात पर नजर रखने का निर्देश दिया है. किस स्तर पर कौन लापरवाही कर रहा है, यह देखें और कार्रवाई करें. सीएम ने कहा कि वे 16 नवंबर की समीक्षा बैठक में एक-एक जिले की स्थिति की जानकारी लेंगे. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-ajsu-distributes-covid-kits-and-rugs-in-six-villages-of-saranda-mandal/">किरीबुरु: आजसू ने सारंडा मंडल के छह गांवों में कोविड किट और दरी का वितरण किया [wpse_comments_template]