उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर, फ्लैग मार्च, होली और जुमे की नमाज एक ही दिन

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं. आज गुरुवार को संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) और रिजर्व रेस्पॉन्स फोर्स (RRF) की पांच कंपनियों के साथ शहर में पैदल मार्च किया. मार्च शहर के संवेदनशील इलाकों सहित होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्तों पर किया गया.

सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवान संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने से गुजरे

एसपी केके बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवान संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने से गुजरे और मुख्य बाजार सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संवेदनशील इलाकों में शांति बनाये रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये. 14 मार्च को होली का त्योहार और रमजान माह का दूसरा जुमा एक ही दिन होने के कारण प्रशासन पूर्व से ही सतर्कता बरत रहा है. पिछले दिनों संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस कोई जोखिम नहीं उठा रही.

दोनों समुदाय शांति के साथ अपने त्योहार मनायें

पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने कहा, हमारी कोशिश है कि दोनों समुदाय शांति के साथ अपने त्योहार मनायें. शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सीओ अनुज चौधरी ने भी लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं और संवेदनशीलता बरतें. पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3