समय रैना को पुलिस का समन पर समन,मांग रहे समय

Lagatardesk : इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंट्स पर भद्दा सवाल किए जाने पर रणवीर इलाबादिया और समय रैन की मुश्किलें बड़ते जा रही है. वहीं अब ये मामला पुलिस के पास भी जा चुका है. इस मामले में पुलिस ने समय रैना को दोबारा समन भेजा है. जिसमें उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. आपको बतादे की इससे पहले 11 फरवरी को मुबंई पुलिस ने समय रैना को पहला समन भेजा था ">

समय ने मांगा और वक्त

दरअसल समय रैना इस वक्त अमेरिका में है और वे 17 मार्च तक वापस लौटेंगे. समय के वकील ने साइबर सेल को इसकी जानकारी दी और समन का जवाब देने के लिए और वक्त देने की मांग की है. विवाद के चलते समय ने हाल ही में अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दिया था  

कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज हुई दूसरी शिकायत

बता दे की रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई है. दोनों के अलावा शो के 30 गेस्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई जिन्होंने अब तक शो में हिस्सा लिया. सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू ऑफिस पेश होने को कहा गया है.

क्या है मामला

कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. शो के एक कंटेंस्टेंट से रणवीर ने पैरेंट्स की प्राइवेट लाइफ को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा. जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने रणवीर को खूब ट्रोल किया