तिरंगा यात्रा पर सियासी घमासान, कृषि मंत्री ने बीजेपी को घेरा

Ranchi :  झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की भावना को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर भारत की शान है, लेकिन इसका राजनीतिकरण करना उचित नहीं है. राजनीतिकरण पर उठाए सवाल : शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब कोई राजनीतिक पार्टी बैनर पोस्टर में ऑपरेशन सिंदूर को छपवाने लगती है और झंडा लेकर घूमने लग जाती है, तो यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की शान बताते हुए इसका राजनीतिक प्रचार करना बिल्कुल भी उचित नहीं है.