- बीजेपी का दामन थामने के बाद सीता सोरेन और हमलावर
- अपनी देवरानी कल्पना सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाए
गुरुजी की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़
दुमका से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने आरोप लगाया है कि कल्पना सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को खत्म करना चाहती है. उन्होंने अपनी देवरानी पर गुरुजी (शिबू सोरेन) की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. कहा है कि इन दिनों शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं रहती है, इसके बावजूद उन्हें रैलियों और सभाओं में शामिल किया जा रहा है. कड़ी धूप में उन्हें संबोधन के लिए मजबूर किया जा रहा है. विपक्ष सत्ता की खातिर कुछ भी कर सकता है.पहले भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं सीता
सीता सोरेन पहले भी कई आरोप लगा चुकी हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें पार्टी और परिवार में उपेक्षित किया गया. बेटियों की भी उपेक्षा की गई. स्व. दुर्गा सोरेन की मौत को संदिग्ध बताते हुए सीता सोरेन ने कहा था कि जब मैंने परिवार के भीतर उनकी मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की, तो इसे नजरअंदाज कर दिया गया. साथ ही अपमानित करने का भी आरोप लगाया था.किसी का नाम लिए बिना कल्पना ने कही अपनी व्यथा
हेमंत सोरेन की पत्नी और शिबू सोरेन की छोटी बहू कल्पना सोरेन ने किसी का नाम लिए बिना अपनी एक फोटो और लाइन पोस्ट कर अपनी व्यथा कही है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इसे जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं. इसे भी पढ़ें : उम्मीद">https://lagatar.in/a-woman-who-had-given-up-hope-underwent-successful-operation-for-complicated-hernia-in-sadar-hospital-ranchi/">उम्मीदछोड़ चुकी महिला का रांची के सदर अस्पताल में जटिल हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन [wpse_comments_template]