बोकारो जिले के 1581 बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी

Bokaro : बोकारो जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों बोकारो, गोमिया,  बेरमो व चंदनकियारी में बुधवार को मतदान होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई. जिले में कुल मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं. मंगलवार की शाम तक सभी बूथों पर मतदानकर्मी ईवीएम-वीवीपैट के साथ पहुंच गए. सेक्टर 8 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर सुबह से ही मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हा गया था. इसके बाद ईवीएम-वीवीपैट समेत अन्य सामग्री लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर व मतदानकर्मी अपने- अपने दल के साथ बूथों के लिए रवाना हुए. कुछ पोलिंग पार्टियां सीधे अपने–अपने बूथ पर पहुंची, जबकि जबकि कुछ इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम (कलस्टर सेंटर) पर पहुचीं. वहां रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच वे अपने–अपने बूथ के लिए रवाना होंगी. मतदान कर्मियों की रवानगी के समय डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीडीसी गिरजाशंकर प्रसाद समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुस्तैद रहे. यह भी पढ़ें : बेटियों">https://lagatar.in/our-pledge-is-to-create-a-better-future-for-our-daughters/">बेटियों

का बेहतर भविष्य बनाना, हमारा प्रणः शिवराज
[wpse_comments_template]