Bermo: गोमिया में सोमवार को ओपन डिस्कोर्स ऑन मास मीडिया इवेंट समारोह का आयोजन हुआ. इसका आयोजन फैमली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किया. इस समारोह में गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि भारत पहला देश है जो आने वाले समय में जनसंख्या विस्फोट की आहट को महसूस कर लिया था. इसलिए 1952 में ही परिवार नियोजन कार्यक्रम आ गया था. यह बात दीगर है कि आज भी भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आबादी वाला देश है. सरकार इस जनसंख्या विस्फोट के नियंत्रण के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है. इस दिशा में फैमली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गोमिया शाखा का काम सराहनीय है. यह 1969 से बोकारो जिले के 6 प्रखण्डों में काम कर रही है. इसे भी पढ़ें- भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट
उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून उन्होंने कहा कि इस संस्था को जो भी आवश्कता है उसे अपने एवं स्थानीय प्रतिष्ठान से मदद दिलाई जाएगी. संस्था के शाखा प्रबंधक डॉ बीके सिंह ने कहा कि एफपीएआई गोमिया एवं आसपास के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सीमित संसाधन के साथ सेवा का काम शुरू किया. पल्स पोलियो से लेकर एड्स पर जागरुकता अभियान चलाया. बिरहोर परिवार के बीच भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया. इन सभी कामों के लिए यहां के लोगों ने सहायता की. डोनर की मदद से इतना लंबा सफ़र तय किया. FPAI का देश में 42 शाखा है. इसका 60-70 प्रोजेक्ट चल रहा है. इस संस्था ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ-साथ इस कोरोना काल में गरीबों को राशन देकर मदद करने का भी काम किया है. कार्यक्रम में मुखिया शांति देवी, पसंस मालती देवी और कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद
सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद [wpse_comments_template]