पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

  • आदिवासी कल्याण आयुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए निकाला आवेदन
Ranchi : पोस्ट मैट्रिक एसटी, एससी और ओबीसी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय द्वारा इसके लिए आवेदन मांगा गया है. इसमें वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जो पोस्ट मैट्रिक के बाद झारखंड राज्य या झारखंड राज्य के बाहर नामांकन ले चुके हैं या फिर नामांकन लेना चाहते हैं. स्टूडेंट्स अपना आवेदन 20 मई तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. 23 मई को संंबंधित संस्थान के आईएनओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

लाखों स्टूडेंट्स होंगे लाभान्वित

झारखंड सरकार ने 29 अगस्त 2022 को नया संकल्प जारी करते हुए पुराने नियमावली में बदलाव किया था. इसके तहत कई नए चीजों को इसमें जोड़ा गया. इस योजना से झारखंड के लाखों आदिवासी, दलित एवं ओबीसी स्टुडेंट़स लाभान्वित होंगे.

सभी तरह के प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा इसका लाभ

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सभी तरह के प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाईन, पोस्ट ग्रैजुऐट डिप्लोमा कोर्स, मैनेजमेंट कोर्स, सीए, एम फील, पीएचईडी, एलएलबी, एलएलएम, सभी तरह के डिप्लोमा कोर्स, ग्रैजुएशन, मास्टर डिग्री, आईटीआई कोर्स आदि सभी तरह के कोर्स में शामिल हैं.

ये छात्र होंगे स्कॉलरशिप के पात्र

इसमें एसटी, एससी और ओबीसी के ऐसे स्टूडेंट्स लाभ उठा सकते हैं, जिनके पारिवारिक आय अधिकतम 2.50 लाख रूपया है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से स्टुडेंट्स के खाते में जाएगा.

इतनी राशि तक मिलेगी स्कॉलरशिप में

कोर्स ग्रुप     होस्टलर      डे स्कॉलर ग्रुप 1 ए        1 लाख       90 हजार ग्रुप 1 बी       90 हजार    85 हजार ग्रुप 1 सी       85 हजार     80 हजार ग्रुप 2 ए       75 हजार     70 हजार ग्रुप 2 बी       70 हजार      65 हजार ग्रुप 2 सी        65 हजार     60 हजार ग्रुप 3          45 हजार       40 हजार ग्रुप 4        35 हजार          30 हजार इसे भी पढ़ें – सीयूजे">https://lagatar.in/program-on-research-practice-at-cuj/">सीयूजे

में शोध अभ्यास पर कार्यक्रम
[wpse_comments_template]