13 लाख की लूट और होटल मैनेजर को गोली मारने वाले अपराधियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को रांची पुलिस देगी 20 हजार इनाम

Ranchi: रांची-पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12:30 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए. रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति खतरे में है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्का मोड़ की ओर फरार हो गए. वहीं घटना में शामिल अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं, जिसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने अपराधी का फोटो जारी करते हुए उसे पर इनाम का घोषणा किया है. जो भी व्यक्ति अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी देगी उसे 20 हजार रूपया इनाम दिया जाएगा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. इन नंबर पर दे पुलिस को सूचना: रांची एसएसपी: 9431706136 सिटी एसपी: 9431706137 कोतवाली डीएसपी: 943177077

एसएसपी ने किया एसआईटी टीम का गठन

इस घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम का गठन किया है. टीम संभावित ठिकानों पर जाकर जांच कर रही है और अपराधियों के बारे में सुराग जुटाने में लगी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी कारोबारी का आटा चक्की के पास से ही रेकी करते हुए आ रहे थे. जिसके बाद मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि रातु पांच दिन पहले करीब 14 लाख रुपया की लूट की घटना हुई थी. इसी गिरोह की अपराधियों के द्वारा इस घटना को भी अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल