ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रवीण कच्छप ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं की मदद की
Ranchi : नामकोम स्थित सोदाग पंचायत स्थित कासमी लर्निंग सेंटर में ड्रॉप आउट लगभग सात छात्र-छात्राएं मैट्रिक और इंटर की तैयारी कर रहे हैं. ये NIOS BOARD के माध्यम से परीक्षा देने में असमर्थ थे. ये बेहद गरीब और ग्रामीण परिवेश की छात्र हैं, जो कि अपने घरेलू कामो में लगे रहते थे. घर की आर्थिक स्थिति खराब होनेके कारण पढ़ाई नहीं कर पाते थे. ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रदेश महासचिव और रांची से लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रवीण कच्छप ने इन छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए राशि दी. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्र छात्राओं का हौंसला बढ़ाया. लगातार. इन के अनुसार प्रवीण कच्छप ने लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक कार्यकर्ता, नौकरी पेशा औऱ बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आगे आयें और सामाजिक सरोकार और नैतिक मूल्यों को जीवित रखें. मौके पर सोदाग पंचायत मुखिया पतरस तिर्की और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की मौजूद थे.