प्रयागराज महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, स्नान करने वालों की संख्या 44 करोड़ पार

Prayagraj : आज सोमवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम (प्रयागराज महाकुंभ) में आस्था की डुबकी लगाई. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति सुबह विशेष विमान से प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचीं.यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वहां से वह अरैल पहुंचीं और नाव से संगम पहुंचकर स्नान किया. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति संगम में पूजा अर्चना करने के बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी. बता दें कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भी अपने समय में महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया था.

दस बजे तक 63.75 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया

महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या हर दिन नया रिकार्ड कायम कर रही है. आज दस बजे तक 63.75 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इनमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल थे. बताया जाता है कि रविवार रात तक प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 44 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया. कल रविवार को दस लाख कप्लवासियों और 1.47 लाख पर्यटकों ने स्नान किया. शनिवार तक 42 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. सूत्रों के अनुसार स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ पार करने की उम्मीद है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें  Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3