मकर संक्रांति पर नहीं लगेंगे मेले, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करें
टुसू की तैयारी : सांसद विद्युत ने दोमुहानी व गांधी घाट का किया दौरा, जेएनएसी को दिया सफाई का आदेश
Jamshedpur : टुसू और मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को सोनारी स्थित स्वर्णरेखा नदी के दोमुहानी घाट और साकची स्थित गांधी घाट का दौरा किया. सांसद को दोनों घाटों पर काफी गंदगी मिली. उन्होंने जेएनएसी के पदाधिकारियों को टुसू और मकर पर्व को ध्यान में रखकर 14 जनवरी से पहले इन घाटों और अन्य घाटों की सफाई कराने का आदेश दिया. इससे श्रद्धालु टुसू और मकर पर्व के दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से स्नान-ध्यान और भगवान सूर्य की पूजा कर सकें. सांसद महतो ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को भी एक पत्र लिखा था. उसमें पर्व से पहले नदी और तालाबों की सफाई का आग्रह किया था. सांसद ने कहा कि यह पर्व लोक आस्था से जुड़ा हुआ झारखंड का महान पर्व है. इस दिन लोग पीठा-मुड़ी, दही-चूड़ा, तिल आदि ग्रहण करते हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-fairs-will-not-be-held-on-makar-sankranti-follow-the-social-distance-and-follow-the-tradition-villagers-dc/">सरायकेला:
मकर संक्रांति पर नहीं लगेंगे मेले, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करें
मकर संक्रांति पर नहीं लगेंगे मेले, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करें