रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की तैयारी पूरी

अमित शाह करेंगे अध्यक्षता Ranchi :  राजधानी रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक आयोजित होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपाध्यक्ष की भूमिका में मौजूद रहेंगे. झारखंड सहित तीन राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (संभावित) सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. झारखंड से सीएम हेमंत सोरेन के अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी और विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये हैं. स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रांची नगर निगम ने आयोजन स्थल और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सफाई अभियान तेज कर दिया है.
ट्रैफिक में बदलाव - 10 मई को राजधानी रांची में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. - छोटे मालवाहक वाहन सुबह 8 से 11 और शाम 4 से रात 7 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. - बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का परिचालन सुबह 8 से दोपहर 12, फिर दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. - बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज तक के क्षेत्र में सिर्फ आधिकारिक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी.