Ranchi : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जेल में कोरोना संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर जेल प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेजे जाने से पहले कैदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखने की तैयारी की जा रही है.
खेलगांव में कैंप जेल बनाया गया है
इसके लिए खेलगांव में एक कैंप जेल बनाया गया है. जहां जेल भेजे जाने से पहले नए कैदियों को 14 दिनों तक रखा जाएगा. क्वारंटाइन सेंटर में वैसे कैदियों को रखा जाएगा. जिन्हें थानों द्वारा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया गया हो.
क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद भेजा जाएगा जेल
कैदियों को 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद दोबारा टेस्ट कराने के बाद ही जेल में शिफ्ट करवाया जाएगा, हालांकि कैदी रखे जाएंगे या नहीं, इसपर जेल प्रशासन ने पूरी तरह सहमति नहीं दी है. फिलहाल जेल भेजे गए कैदियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है.
झारखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4290 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 46 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1777 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 30477 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1502 पर पहुंच गया है.