वन और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर करें काम
सीएम ने कहा कि इको टूरिज्म के विकास के लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर काम करें. साथ ही उन स्थानों को चिनिह्त करें, जहां इको टूरिज्म की संभावनाएं हैं.इको टूरिज्म को बढ़ावा देने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता को अलग पहचान मिलेगी.दूसरे राज्यों के टूरिज्म मॉडल का भी अध्ययन करें
सीएम ने अधिकारियों को दूसरे राज्यों के टूरिज्म मॉडल का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया. इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम करें. राज्य सरकार झारखंड में इंटरनेशनल लेवल के इको टूरिज्म के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी, फॉरेस्ट सेक्रेट्री अबुबकर सिद्धीकी पीआर पर्यटन सचिव मनोज कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंतसोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल