Dhanbad : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. इसके साथ ही भारत समेत विदेश की राजनीति, व्यापार, कला व समाज सेवा से जुड़ी कई प्रभावशाली महिलाएं भी सम्मेलन में शिरकत करेंगी. 14 से 16 फरवरी तक चलने वाले इस यह ऐतिहासिक सम्मेलन में 60 से अधिक वक्ता और 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के झारखंड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने यहां जारी बयान में दी. उन्होंने बताया कि पिछले करीब दो दशकों में इस सम्मेलन में 115 देशों से 463 प्रतिष्ठित वक्ता और 6000 से अधिक प्रतिनिधि एक मंच पर आए हैं. इस वर्ष सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गेहलोत, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, कॉमनवेल्थ की महासचिव पेट्रीशिया स्कॉटलैंड, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी आकी आबे, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी व शर्मिला टैगोर, बॉलीवुड स्टार सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, राधिका गुप्ता व कनिका टेकरीवाल जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतें शामिल होंगी. सम्मेलन में नेतृत्व, आत्म-खोज व महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-judges-bodyguard-dies-after-being-shot-police-engaged-in-investigation/">बोकारो
: जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3