की डिमांड बढ़ जाती है. गर्मी और लू से बचाने के साथ खुद को तरोताजा और हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है. इस वजह से लोग फलों का जूस, नारियल पानी और गन्ने के रस जैसे तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करते हैं. कोरोना की वजह से भी लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फलों और जूस का सेवन कर रहे हैं. लेकिन गर्मी का मौसम आते ही फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी है. इस कारण जूस के दाम भी बढ़ गये हैं. हालांकि कुछ दुकानदारों ने जूस के दाम नहीं बढ़ाये हैं, लेकिन गिलास का साइज छोटा कर उनकी मात्रा कम कर दी है. इसे भी पढ़ें: ब्रांडेड">https://lagatar.in/up-to-10-increase-in-the-price-of-branded-clothes/39343/">ब्रांडेड
कपड़ों की कीमतों पर 10 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी
इन आकंड़ों से जानें जूस और फलों की कीमते
फल | जूस प्रति गिलास | फल किलो में |
तरबूज | 40 रुपये | 30-50 रुपये |
अनार | 80 रुपये | 130-160 रुपये |
मौसंबी | 40-60 रुपये | 80 रुपये |
संतरा | 60 रुपये | 100-120 रुपये |
गन्ना | 20 रुपये | 20-25 रुपये प्रति |
नारियल | 30-50 रुपये | 20-25 रुपये प्रति |
ज्यादा डिमांड में मौसंबी का जूस है
मोरहाबादी स्थित अंजली फ्रूट के दुकानदार ने कहा इस मौसम में ज्यादातर लोग मौसंबी के जूस की डिमांड करते हैं. मौसंबी के जूस का डिमांड मार्च से अगस्त तक खूब रहता है. ठेले पर मौसंबी का जूस 40 से 60 रुपये प्रति ग्लास मिलता है.alt="" width="600" height="400" />
मंहगाई ने बढ़ाया जूस का दाम
उज्ज्वल जूस सेंटर के दुकानदार ने बताया कि फलों के दाम बढ़ने की वजह से जूस की डिमांड थोड़ी घट गयी है. जूस के दाम का बढ़ना और घटना फल की कीमत पर निर्भर करता है. इसे भी पढ़ें: ब्रांडेड">https://lagatar.in/local-sunglasses-are-attracting-more-youth-than-branded/35982/">ब्रांडेडसे ज्यादा युवाओं को लुभा रहे हैं लोकल सनग्लासेस
alt="" width="600" height="400" />