चुनाव को लेकर रिम्स में अवकाश, इमरजेंसी विभाग खुली रहेगी
ऐसा है पीएम की मिनट टू मिनट कार्यक्रम
• पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. • देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरीए दोपहर डेढ़ बजे सारठ पहुंचेंगे. • सारठ में पीएम दोपहर एक बजकर 45 मिनट से दोपहर 2-25 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे. • अपराह्न 3-05 बजे पीएम गोड्डा पहुंचेंगे. • गोड्डा में अपराह्न 3-15 से 3-55 बजे तक पीएम की सभा होगी • शाम 4-35 बजे पीएम देवघर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद 4-40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसे भी पढ़ें -मुझे">https://lagatar.in/i-dont-understand-why-people-come-here-from-so-far-to-ask-for-votes-cm/">मुझेसमझ में नहीं आता कि इतनी दूर से यहां लोग वोट मांगने क्यों आते हैं : सीएम [wpse_comments_template]