ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन

London : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रॉयल फैमली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. विंडसर कैसल में  उन्होंने अंतिम सांस ली.  तबीयत खराब रहने के कारण प्रिंस फिलिप को सार्वजनिक समारोह में कम ही देखा जाता था.  

खबर है कि  ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान वह लंदन के पश्चिम में स्थित विंडसर कासल में महारानी के साथ रह रहे थे.   प्रिंस फिलिप से महारानी एलिजाबेथ का विवाह  1947 में हुआ था. दोनों की शादी हुए 73 साल का समय बीत चुका है.   क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप चार सप्ताह तक अस्पताल में थे. उन्हें 16 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रिंस फिलिप के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा द प्रिंस फिलिप, एडिनबर्ग ड्यूक का सैन्य में विशिष्ट कैरियर था और कम्युनिटी सर्विस पहलों में वे सबसे आगे थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. फिलिप का जन्म वर्ष 1921 में कॉर्फू टापू पर हुआ था.

उनके पिता एंड्रू डेनमार्क और ग्रीस के प्रिंस थे. वह हेलेनीस के किंग जॉर्ज के छोटे बेटे थे. प्रिंस फिलिप की मां क्वीन विक्टोरिया की परपोती और प्रिंसेज ऐलिस लॉर्ड लूइस माउंटबेटन की बेटी थी. प्रिंस फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग (Duke of Edinburgh) का सम्मान हासिल था.