धूमधाम से मनाया गया बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय महोत्सव
[caption id="attachment_618306" align="alignnone" width="1280"]alt="बाबू वीर कुंवर सिंह विजय दिवस" width="1280" height="452" /> बाबू वीर कुंवर सिंह विजय दिवस[/caption] सिमडेगा में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय महोत्सव पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले डाक बंगला में छोटे-छोटे बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें बच्चों ने आकर्षक और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. साथ ही वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की गई. मंच का संचालन गोरखनाथ सिंह ने किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में देशहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही. इस दौरान डीडी सिंह, गोरखनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, हरि सिंह, कौशल किशोर रोहिल्ला, शंभू सिंह, अरुण सिंह, सोनू सिंह, भोला सिंह, दिलीप सिंह, आकाश सिंह, रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
मई माह में एक सप्ताह का जिला प्रवास करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
alt="" width="1599" height="722" /> भारतीय जनता पार्टी जिला समिति की बैठक जिला कार्यालय में हुई बैठक में 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां संस्करण पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को भव्य बनाने की चर्चा है. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी में जुट जाएं. अपने-अपने बूथ की सूची तैयार कर लें, जहां मन की बात सुनी जाएगी, जिसका ज्यादा से ज्यादा लोग तक प्रसारण हो. जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में एक सौ बूथों की सूची तैयार करनी है, जहां मन की बात सुनी जाएगी और प्रत्येक जगह पर कम से कम 100 लोगों की संख्या होनी चाहिए. इसकी सूची तैयार कर प्रदेश भेजने की बात कही. पूर्व मंत्री बिमला प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, प्रधानमंत्री मन की बात के हर एपिसोड में सामज के प्रेरणादायक चुनिंदा विषयों पर संवाद करते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मन की बात सुने इस पर कार्यकर्ता लग जाएं.
मनरेगा अभियंताओं की मनमानी भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त : लक्ष्मण बड़ाईक
सिमडेगा : ग्राम प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करने एवं दुर्व्यवहार के ख़िलाफ भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक के नेतृत्व में एसपी सौरभ कुमार से मिलकर बांजजोर प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता अनुज कुमार द्वारा ग्राम प्रधान विशाल नायक एवं पंचायत समिति सदस्य तरगा को झूठे मुकदमे में फंसाने एवं जातिसूचक गाली देना एवं दुर्व्यवहार करने के मामले में न्याय की गुहार लगाई. एसपी सौरभ कुमार को आवेदन सौंपते हुए पंचायत समिति सदस्य निशा बड़ाईक ने कहा कि पिछले दिनों तरगा में शौचालय निर्माण योजना की जांच की थी. काफी अनियमितता पाई गई थी. इसके अलावा पंचायत समिति की बैठक में अभियंता अनुज कुमार द्वारा जबरदस्ती पुरानी योजना को ही अनुशंसा करने का दबाव दिया जा रहा था. नहीं मानने पर अभियंता अनुज कुमार द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया गया. जाति सूचक शब्द निकाल कर गाली भी दिया. मुझसे धक्का-मुक्की भी की. ग्राम प्रधान विशाल नायक द्वारा बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. दुर्व्यवहार किया गया एवं गाली गलौज दी गई. झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए और 8 साल से एक जगह ही जमे हुए अभियंता अनुज कुमार को यहां से हटाया जाए. एसपी से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि पूरे जिले में हर विभाग में भ्रष्टाचार हावी है. पर हर प्रखंड में प्रखंड प्रशासन के सह पर मनरेगा अभियंताओं की काफी शिकायतें आ रही है. अगर यह अभियंता नहीं सुधरे तो इनके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा और किसी कीमत पर इनकी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.alt="" width="1024" height="768" /> इसे भी पढ़ें : तीसरे">https://lagatar.in/ias-chhavi-ranjan-reaches-ed-office-after-third-summons-interrogation-begins/">तीसरे
समन के बाद ईडी ऑफिस पहुंचे IAS छवि रंजन, पूछताछ शुरू [wpse_comments_template]