में शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में चली गोली, एक व्यक्ति घायल)
बच्चों ने कबाड़ की वस्तुओं से बनाये उपयोगी सामान
alt="" width="1280" height="850" /> इससे पहले स्कूल में इंटर हाउस नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें यमुना हाउस को पहला, सतलज और गोदावरी हाउस को दूसरा और गंगा हाउस को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर बच्चों ने ` बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट` प्रदर्शनी के लिए कबाड़ की वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाकर पृथ्वी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. इसे भी पढ़ें : सत्ता">https://lagatar.in/the-parties-in-power-are-not-misusing-the-government-money-public-servants-must-think-about-this-modi/">सत्ता
में बैठे दल सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे…लोक सेवक यह जरूर सोचें : पीएम मोदी
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम का संयोजन एक्टिविटी कोर्डिनेटर आशा राज, कोर्डिनेटर विनीता वर्मा और मीनू सहाय ने किया. इस दौरान गौतम कुमार नायक और डॉ शिल्पा शाहदेव बतौर निर्णायक उपस्थित रहीं. मंच का संचालन विनीत कौर ने किया. बच्चो ने क्रमश: गंगा, यमुना, सतलज और गोदावरी हाउस की इंचार्ज कावेरी भट्टाचार्य, शारदा सुमन,कुमारी पूजा और सुषमा तिवारी के निर्देशन पर कार्यक्रम की प्रस्तुत की. इसे भी पढ़ें : मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-ammonia-leak-due-to-bursting-of-pipeline-in-cold-storage-chaos/">मोतिहारी: कोल्ड स्टोरेज में पाइप लाइन फटने से अमोनिया का रिसाव, मची अफरा-तफरी [wpse_comments_template]