पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में 18 मई को लगेगा निषेधाज्ञा

Ranchi: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा 18 मई 2025 को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के दौरान रांची के 9 परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में खास निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 4 बजे तक ये निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. इसका मकसद परीक्षा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना है. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के पास पांच या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. साथ ही लाउडस्पीकर चलाना, हथियार लेकर चलना या कोई सभा करना भी मना रहेगा. यह नियम 9 परीक्षा केंद्रों पर लागू होगा, जिनमें विवेकानंद विद्या मंदिर (धुर्वा), संत अन्ना इंटर कॉलेज (पुरुलिया रोड), राम टहल चौधरी हाईस्कूल (बूटी) और अन्य शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -CCL">https://lagatar.in/cases-ranging-from-bribery-to-illegal-transactions-are-being-exposed-every-second-month-in-ccl/">CCL

में हर दूसरे माह उजागर हो रहे रिश्वतखोरी से लेकर अवैध लेनदेन तक के मामले