प्रोजेक्ट इंजीनियर की बोलेरो गाड़ी चोरी

Bermo: गोमिया में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन काम कर रहे ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर विपिन हेम्ब्रम की बोलेरो गाड़ी 15 दिसम्बर की रात को चोरी हो गई. इस संबंध में विपिन हेम्ब्रम द्वारा गोमिया थाना में लिखित शिकायत की गई. सूचना मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. उन्होंने बताया कि बोलेरो की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विपिन हेम्ब्रम ने बताया कि वे स्वांग स्थित केंदुआकोचा में एक मकान में किराये पर रहते हैं. बीती रात अन्य दिनों की तरह मकान के बाहर अपनी बोलेरो गाड़ी (JH10AQ 3636) खड़ी कर अंदर सोने के लिए चले गए. सुबह जब अपने कार्य में जाने के लिए सुबह उठे तो गाड़ी गायब थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी के मूल दस्तावेज आरसी, टैक्स इनवॉइस सहित इंश्योरेंस पेपर गाड़ी में ही थे. थाना प्रभारी मामले की छानबीन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : सीसीएल">https://lagatar.in/ccl-worker-found-dead-with-wife-and-son/">सीसीएल

कर्मी पत्नी और पुत्र के साथ मिला मृत [wpse_comments_template]