हाथियों से जानमाल की क्षति पर मुआवजा वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन, 4 लाख से 6.50 लाख करने पर सरकार कर रही विचार

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन राज्य के कई जिलों में हाथियों द्वारा जानमाल, घरों के तोड़-फोड़ एवं खेतों की खड़ी फसल को नुकसान के बाद राज्य सरकार वर्तमान में 4.50 लाख रुपये मुआवजा देती है, जिसे 6 लाख रुपये करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाडी के पूछे सवाल पर मंत्री चम्पई सोरेन ने जवाब दिया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-shops-will-be-set-up-in-morhabadi-from-tomorrow-shifting-started-after-46-days/">रांची

: मोरहाबादी में कल से लगेगी दुकानें, 46 दिन बाद शुरू हुई शिफ्टिंग

नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा

विक्सल कोंगाडी ने सिमडेगा जिले में हाथियों द्वारा किये जा रहे हो जान-माल के नुकसान के बाद क्षतिपूर्ति की राशि और नुकसान हुए सारी चीजों के लिए दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बहुत कम बताया. इस पर चम्पई सोरेन ने कहा कि वर्तमान में मुआवजे का भुगतान 18 सितंबर 2017 में उल्लेखित प्रावधान के तहत किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 119.736 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. मुआवजा वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन है. इस पर नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-people-upset-due-to-the-supply-of-contaminated-water-in-old-basti-people-furious-at-the-city-council/">चक्रधरपुर

: पुराना बस्ती में दूषित जल की आपूर्ति से लोग परेशान, नगर परिषद पर भड़के लोग [wpse_comments_template]