सिरमटोली रैंप को लेकर विरोध, 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान

Ranchi :  राजधानी रांची में सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के रैंप को लेकर जारी विवाद और गहराता जा रहा है. आदिवासी संगठनों ने रैंप हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान किया है.

 

यह बंद केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट), कांके रोड सरना समिति और अन्य संगठनों के संयुक्त निर्णय के तहत बुलाया गया है. रविवार को आयोजित एक बैठक में विभिन्न सरना संगठनों ने बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की.

 

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बनाए गए फ्लाइओवर रैंप को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार इसपर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है. ऐसे में अब जनदबाव की रणनीति अपनाई जा रही है.

 

वहीं आदिवासी बचाओ मोर्चा समिति के डब्ल्यू मुंडा ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर सरकार सरना कोड लागू करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सरना स्थल के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रैंप नहीं हटाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.