जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती हैं मालविका
मालविका कंप्यूटर इंजीनियर हैं. वो मोगा में कोचिंग सेंटर चलाती हैं और जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क अंग्रेजी पढ़ाती हैं. उनके पति का गौतम सच्चर है. कोविड लॉकडाउन के दौरान मालविका ने गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की थी. इसे भी पढ़ें-Golden">https://lagatar.in/golden-globes-2022-the-power-of-dog-gets-best-film-award-andrew-garfield-becomes-best-actor/">GoldenGlobes 2022 : ‘द पॉवर ऑफ डॉग’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, Andrew Garfield बने बेस्ट एक्टर